संविधान दिवस पर बोलीं ममता, हमें इसके प्रत्येक शब्द को अमल में लाना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2019

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि देशवासियों को भारतीय संविधान में निहित आदर्शों का पालन करना चाहिए।  संविधान दिवस के मौके पर बनर्जी ने भारतीय संविधान तैयार करने में डॉ. बी आर आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बनर्जी ने ट्वीट किया, “संविधान दिवस के अवसर पर, डॉ बी आर आंबेडकर और संविधानसभा को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमारे महान लोकतंत्र को आकार दिया। हमें संविधान के प्रत्येक शब्द को अमल में लाना चाहिए: स्वायत्त, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक गणराज्य, न्याय, स्वतंत्रता, भाईचारा और समानता।”

सरकार 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मना रही है क्योंकि इसी दिन 1949 में संविधान को अंगीकृत किया गया था और बाद में 26 जनवरी, 1950 को यह लागू हुआ था जहां से भारत की एक गणतंत्र के रूप में शुरुआत हुई।केंद्र ने 2015 में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील