Nainital के रामनगर में डंपर ट्रक के केबिन में दम घुटने से चाचा-भतीजा की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर में एक डंपर ट्रक में दो व्यक्ति मृत मिले और प्रथमदृष्टया उनकी मौत संभवत: दम घुटने से हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भीषण ठंड से बचने के लिए दोनों ने वाहन के अंदर ‘पेट्रोमैक्स लालटेन’ (मिट्टी के तेल वाली लालटेन) जलाई थी और वे उसके बाद सो गए थे और संभवत: उसी वजह से यह घटना हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रहने वाले मोहम्मद इरफान और मोहम्मद इकरार के रूप में हुई है और दोनों चाचा-भतीजा बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक चालक थे और शनिवार रात को रामनगर के पीरूमदारा गांव में एक ‘स्टोन क्रशर’ में कुछ खनिज सामग्री भरने आए थे।

उन्होंने रविवार सुबह पांच बजे ट्रक में सामग्री भरी और उसे बाहर खड़ा कर दिया। उसने बताया कि कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए दोनों ट्रक के केबिन के अंदर चले गए तथा गर्माहट के लिए उन्होंने पेट्रोमेक्स लालटेन जला ली और खिड़कियां बंद करके सो गए।

पुलिस ने बताया कि बाद में, वहां काम करने वाले अन्य श्रमिकों ने उन्हें आवाज लगायी और कोई उत्तर न मिलने पर ट्रक के केबिन की खिड़कियां तोड़ी गयीं जहां वे बेहोश पड़े थे। उसने बताया कि उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल की चिकित्सक कृतिका ने बताया कि शुरूआती जांच में उनकी मौत का कारण दम घुटना लग रहा है लेकिन सटीक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

महायुति गठबंधन में सबकुछ सही नहीं! BMC चुनाव से पहले अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस के बीच क्यों छिड़ूी जुबानी जंग

West Bengal में सियासी घमासान, ED अधिकारियों को धमकाने पर Mamata के खिलाफ Supreme Court में केस

भारत आ सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति, दिल्ली में दस्तक देते ही ट्रंप के खास ने किया खुलासा

आतंकवाद पूरी मानवता के लिए खतरा, PM मोदी का ऐलान-जर्मनी-भारत मिलकर इससे लड़ेंगे