गुजरात उच्च न्यायालय की ऑनलाइन सुनवाई में व्यक्ति शौचालय से पेश हुआ, वीडियो प्रसारित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2025

गुजरात उच्च न्यायालय में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर शौचालय की सीट पर बैठकर कार्यवाही में हिस्सा लेने का एक वीडियो शुक्रवार को प्रसारित हुआ। यह घटना 20 जून को उस समय घटी जब न्यायमूर्ति नीरज एस देसाई एक मामले की सुनवाई कर रहे थे।

वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन से लॉग इन किया, स्क्रीन पर उसका नाम ‘समद बैटरी’ लिखा दिखाई दे रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब वह वीडियो लिंक के माध्यम से कार्यवाही में शामिल हो रहा था, तब वह शौचालय की सीट पर बैठा हुआ था।

कोविड-19 महामारी के बाद से, गुजरात उच्च न्यायालय ने वकीलों और वादियों दोनों को ऑनलाइन माध्यम से कार्यावाही में शामिल होने की अनुमति दी है, और प्रत्येक सुनवाई का अदालत के यूट्यूब चैनल के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जाता है। लगभग एक मिनट के इस लघु वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति ने मोबाइल फोन को शौचालय के फर्श पर रखा हुआ था और कैमरा उसकी ओर है।

शौचालय में नित्यक्रिय करने के बाद व्यक्ति फोन उठाया और चला गया। ऐसा प्रतीत होता हे कि न्यायमूर्ति देसाई ने उसकी पृष्ठभूमि पर गौर नहीं किया। बाद में वही व्यक्ति को इयरफोन लगाए हुए, पुनः लॉगइन किया और इस बार एक कमरे में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। लगभग दस मिनट के बाद, न्यायमूर्ति देसाई ने उसका नाम पूछा और उसने अपना नाम अब्दुल समद बताया, जो सूरत के किम गांव का निवासी है और मारपीट के एक मामले में शिकायतकर्ता है।

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर में हार गया था भारत... कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण विवादित बयान, माफी मांगने से भी किया इनकार, BJP ने दिया तीखा जवाब

पार्टनर से भरण-पोषण का हक नहीं, लिव इन रिलेशनशिप पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा आदेश!

PM मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, अब तक 28 देशों ने नवाजा

पीएम मोदी, अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए..., राहुल-सोनिया को कोर्ट से राहत के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे