IPS officer बनकर कारोबारी से आठ लाख रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2025

महाराष्ट्र में खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के रूप में पेश करके एक कारोबारी से आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एमएचबी थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान नीलेश काशीराम राठौड़ के रूप में की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘राठौड़ और उसके साथी सचिन कृष्ण सावंत तथा करण सिंघानिया आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने का वादा करते थे। तीनों ने सावंत के परिचित, दहिसर के रियल एस्टेट कारोबारी प्रकाश उदेशी को उनके बेटे को आबकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगा।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘तीनों आरोपियों ने इस काम के लिए उदेशी से आठ लाख रुपये लिए थे, लेकिन दो साल बाद भी बेटे को नौकरी न मिलने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उदेशी को दिए गए दस्तावेज भी फर्जी निकले। उदेशी की शिकायत पर राठौड़, सावंत और सिंघानिया के खिलाफ धोखाधड़ी तथा आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया गया है।’’ अधिकारी के मुताबिक, राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि सावंत और सिंघानिया फरार हैं।

प्रमुख खबरें

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri X Review- क्या कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक जोड़ी को इंटरनेट ने पसंद किया?

Air Purifier: सीवियर AQI में राहत या धोखा? एयर प्यूरीफायर फ़िल्टर से जुड़ी पूरी जानकारी

क्यों Wagon R बना सबकी पसंदीदा हैचबैक? जानें कारण और फीचर्स

Bangladesh Protests Live Updates | बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में Puri Jagannath Temple के बाहर प्रदर्शन