गुरुग्राम में छात्र को कार से कुचलने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2025

गुरुग्राम शहर में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर अपनी कार से कुचलकर एक छात्र की जान लेने और उसके दोस्त को घायल करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरुग्राम के नूरपुर बोहरा कलां गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। वह सेक्टर 14 में पीजी में रह रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 24 जून की सुबह वह अपने आवास पर लौट रहा था, तभी उसे गाड़ी चलाते समय झपकी लग गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। हादसे में ओम नगर कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय हर्ष की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त अभिषेक को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील