केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 11, 2021

कोच्चि। केरल पुलिस ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को फोन पर कथित रूप से धमकी देने के आरोप में 40 वर्षीय व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आरोपी, कोट्टायम के निवासी अनिल को वैकोम के उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाली एक टीम ने एक बस में थलयोलापरम्बु से एर्नाकुलम की यात्रा के दौरान पकड़ा।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने समुद्री सुरक्षा पर भारत के अध्यक्षीय वक्तव्य को स्वीकार किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही मुख्यमंत्री के फोन पर कॉल की गई, तिरुवनंतपुरम के छावनी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कई लोगों को धमकी भरे फोन कॉल करने के लिए इसी तरह के कई मामले दर्ज हैं।

प्रमुख खबरें

ऋतिक रोशन को पसंद आई धुरंधर, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात

बेगुनाह नागरिकों को मारते हो...UN में तालिबान के समर्थन में खुलकर आया भारत, पाकिस्तान को बुरी तरह धो डाला

गाड़ियों में भरी थीं 500-1000 के पुराने नोटों की गड्ड‍ियां, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

कभी सोचा भी नहीं था कि बहस इतनी घटिया हो जाएगी: अमित शाह के भाषण पर ऐसा क्यों बोले मनोज झा