मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2025

मथुरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान जिले के मांट थाना क्षेत्र के नगला हरदयाल निवासी सुनीत उर्फ ​​गटुआ (27)के रूप में हुई है, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में वह धमकी देते हुए देसी पिस्तौल ताने हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद मांट थाने में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद एक क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची।

रावत ने बताया कि आरोपी अपने घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और खुद को जान से मारने की धमकी दी, लेकिन बाद में उसे समझाकर गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील