देवरिया में व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार देवरिया जिले में खुखुंदू थाना क्षेत्र स्थित पड़री बनमाली गांव में शनिवार की रात आठ बजे रविशंकर सिंह (40) ने बाथरूम में लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक रविशंकर की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उसकी बंदूक को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि बंदूक लाइसेंसी है और फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। सीओ ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

प्रमुख खबरें

फिल्ममेकर Rob Reiner और पत्नी Michelle का हत्या बेटा Nick Reiner निकला? मीडिया रिपोर्ट का दावा, पुलिस की जांच जारी

ISIS को खत्म कर देंगे! अमेरिकियों की मौत पर बौखलाए ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

इजरायल ने मार गिराया टॉप कमांडर, भड़का हमास, दे दी खुली धमकी!

Breaking News | Piyush Goyal को तमिलनाडु और Baijayant Panda को असम के लिए बीजेपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया