बाहरी उत्तरी दिल्ली में टेंपो की टक्कर से व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2025

बाहरी उत्तरी दिल्ली के आजादपुर मंडी इलाके के पास एक टेंपो की टक्कर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह की है जब युवक अपने एक पड़ोसी के साथ काम पर जा रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान दिलीप शाह (36) के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें सुबह साढ़े पांच बजे (शनिवार को) दुर्घटना के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।’’

दिलीप शाह के पड़ोसी ने पुलिस को बताया कि वे सुबह पांच बजे साइकिल पर आजादपुर मंडी जाने के लिए निकले थे और जैसे ही वे सुबह साढ़े पांच लिबासपुर बस स्टैंड से आगे बढ़े, एक टेंपो ने पीछे से साइकिल को टक्कर मार दी।

पड़ोसी ने कहा, ‘‘दिलीप सड़क पर गिर गया और उसकी छाती में गंभीर चोट आई। उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और टेंपो चालक का पता लगाने के लिए कई टीम गठित की हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत