Keshopur Water Treatment Plant के बोरवेल में गिरा व्यक्ति, Atishi ने किया घटनास्थल का जायजा

By एकता | Mar 10, 2024

दिल्ली जल बोर्ड के केशोपुर मंडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बने एक 40 फुट गहरे बोरवेल में एक व्यक्ति गिर गया, जिसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) मिलकर अभियान चला रही है। इन सब के बीच दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर तैनात दलों ने आतिशी को बचाव अभियान की जानकारी दी।


आतिशी ने कहा, ''मैंने दिल्ली में सभी बोरवेल का अगले 48 घंटे में निरीक्षण करने का आदेश दिया है और इस एसटीपी (सीवेज शोधन संयंत्र) के लिए जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।'' उन्होंने आगे कहा, ''जिस बोरेवल में व्यक्ति गिरा, उसके आसपास का हिस्सा पूरी तरह बंद था। बचाव अभियान चला रहे कर्मियों ने दरवाजे तोड़े और फिर अंदर प्रवेश किया। बोरवेल में बच्चा नहीं बल्कि एक वयस्क पुरुष गिरा है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। इलाके में प्रवेश करना संभव नहीं था या उसमें जाने की किसी को अनुमति भी नहीं थी। बहरहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है।''


 

इसे भी पढ़ें: BJP से इस्तीफा देकर Congress में शामिल हुए Brijendra Singh, मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन


डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने रविवार को बताया कि देर रात करीब एक बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में डीजेबी संयंत्र में बने एक बोरवेल में गिर गया है। उन्होंने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर पांच दमकल वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया। बाद में हमें अपने अधिकारियों से सूचना मिली कि एक बच्चा 40 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया है।’’ उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान प्रारंभ किया गया। एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर है।

प्रमुख खबरें

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया किराया: आज से आपकी यात्रा होगी महंगी, जानें कितना?

Rajasthan के उदयपुर संभाग में कई जगह कोहरा छाया रहा

वीर बाल दिवस: युवा भारत की प्रेरणा

Jharkhand में रिहायशी इमारत में आग, कोई हताहत नहीं