मोबाइल फोन छीनने की घटना के दौरान ट्रेन से गिरकर व्यक्ति का एक पैर कटा; नाबालिग हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2025

चलती ट्रेन से मोबाइल फोन छीनने की घटना में 26 वर्षीय पीड़ित व्यक्ति को अपना बायां पैर गंवाना पड़ा और उस पर हमला करने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कल्याण रेलवे थाने के अधिकारी ने बताया कि नासिक निवासी गौरी रामदास निकम तपोवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, तभी रविवार सुबह करीब सात बजे ठाणे जिले के शहाड और अम्बिवली स्टेशन के बीच यह यह मामला हुआ।

उन्होंने बताया, ‘‘पटरियों के पास खड़े 16 वर्षीय आरोपी ने चलती ट्रेन में निकम के हाथ पर वार किया। इससे निकम का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से गिर गये। पटरियों पर गिरने के दौरान ट्रेन के पहिए की चपेट में आ जाने से उनका बायां पैर कट गया।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खून से लथपथ निकम को डंडे से मारना जारी रखा और फिर पीड़ित का 20 हजार रुपये मूल्य का फोन लेकर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचित किए जाने के बाद आपातकालीन सहायता घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘निकम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कहा है कि वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन बाएं पैर के कट जाने के कारण उन्हें लंबे समय तक चिकित्सा देखभाल की आवश्यकता होगी। भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।’’

अधिकारियों के अनुसार, यह तरीका मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क के कई हिस्सों में ‘फटका’ गिरोह द्वारा अपनाई जाने वाली कार्यप्रणाली है। इसमें आरोपी पटरियों के पास इंतजार करते हैं और दरवाजे के पास यात्रियों पर डंडों से हमला करते हैं, जिससे उनके हाथों में मौजूद मोबाइल फोन जमीन पर गिर जाते हैं।

प्रमुख खबरें

फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब...दुनिया का पहला Social Media बैन! मोदी को बॉस मानने वाले ने अपने देश में क्या अजब-गजब फैसला ले लिया?

BJP छोड़िए, अब तो राहुल गांधी के विदेश दौरों को लेकर INDIA Bloc की पार्टियां भी खड़े कर रहे सवाल

जयराम रमेश का दावा, PM Modi और उनकी पार्टी ने नहीं पढ़ी राष्ट्रगान पर लिखी महत्वपूर्ण किताबें

UP Home Gaurd Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, यूपी में निकली 41,000+ होमगार्ड वैकेंसी