By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2025
इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र में कथित तौर पर विवाद के दौरान एक व्यक्ति की ईंट से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मजरा गांव बीरमपुर में बृहस्पतिवार को प्रदीप कुमार (42) का रक्तरंजित शव ग्रामीणों ने देखा।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय सिंह ने छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप अविवाहित है और अकेला ही गांव में रहता था, जबकि उसकी मां उसके भाइयों के साथ कहीं और रहती है।
जसवंत नगर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आयुषी सिंह ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के आधार पर हनुमंतखेड़ा निवासी देवेंद्र उर्फ़ पप्पी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कुबूल की।
सिंह ने बताया कि आरोपी ने कुबूल किया कि प्रदीप के साथ उसका झगड़ा हुआ था जिससे उसने गुस्से में आकर ईंट से मार-मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।