By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में दुर्गा पूजा मेले से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे 50 वर्षीय एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने कथित तौर पर भूमि विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि जिले के कुचाई प्रखंड के कोलाईडीह गांव निवासी बैधर प्रधान मंगलवार शाम अपनी पत्नी और 19 वर्षीय बेटे के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी खरसावां थाना क्षेत्र के सुपाइसाई गांव के पास आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि बैधर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा घायल हो गए तथा उनका एक नजदीकी अस्पताल में इलाज जारी है। खरसावां थाने के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीड़ित और मुख्य आरोपी रिश्तेदार हैं तथा हत्या लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर हुई।