बंगाल के विश्वविद्यालय में छात्रा पर चाकू से हमले के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के एक विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने एक स्नातकोत्तर छात्रा पर चाकू से हमला किया और फिर उसने उसी चाकू से खुदकुशी करने की कोशिश की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर स्थिति में मालदा चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि गौर बंगा विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र ने गणित विभाग में दूसरे सेमेस्टर की छात्रा के गले पर विभाग के बाहर चाकू से हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने अपने गले पर भी चाकू से वार कर खुदकुशी की कोशिश की। उपरजिस्ट्रार राजीव पुतितुंडी ने कहा कि इस हमले की वजह का अभी पता नहीं चला है। पुलिस के अनुसार हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची