दुष्कर्म के दो मामलों में वांछित व्यक्ति नासिक से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक महिला से दुष्कर्म और उसे धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को नासिक के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस ने एक खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार रात को डोंबिवली निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमर सिंह जाधव ने बताया कि 19 वर्षीय शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने 16 फरवरी से 29 मार्च के बीच कई बार डोंबिवली के दावडी इलाके में उसका यौन उत्पीड़न किया।

पीड़िता ने दावा किया कि आरोपी से उसका परिश्चय सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम के जरिए हुआ था और उसने उसे मुंबई हवाई अड्डे पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने दफ्तर बुलाया था।

अधिकारी ने बताया कि पीडि़ता के अनुसार आरोपी ने उसे बंदूक दिखाकर धमकाया और उसके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनकी मुलाकातों की आपत्तिजनक ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी दी।

मनपाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 (बलात्कार), 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के साथ-साथ शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की और उसके खिलाफ तिलक नगर पुलिस थाने में बलात्कार का एक अन्य मामला दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Saphala Ekadashi 2025: भूलकर भी एकादशी व्रत के दिन न करें ये 5 गलतियां; वरना खंडित हो जाता उपवास, इन नियमों का रखें खास ध्यान

वोट चोरी का आरोप, BJP की वॉशिंग मशीन पर तीखा वार, Priyanka Gandhi का मोदी सरकार पर हल्लाबोल

Mulank 5 Love Life: लव लाइफ में कैसे होते हैं मूलांक 5 के लोग, पार्टनर के साथ करते हैं एडवेंचर, रिश्ते में रोक-टोक पसंद नहीं करते

Sydney Bondi Beach Shooting । बॉन्डी बीच पर गोलीबारी में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, इलाके में दहशत