अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ जड़ने वाले देबाशीष आचार्या की मौत, परिवार ने हत्या करार दिया

By अनुराग गुप्ता | Jun 18, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ जड़ने वाले देबाशीष आचार्या की मौत हो गई। भाजपा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि भाजपा से जुड़े हुए देबाशीष आचार्या को गुरुवार को मिदनापुर के तमलुक जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले को देबाशीष आचार्या के परिवार ने हत्या करार दिया है।  

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोई राजनीतिक हिंसा नहीं, यह भाजपा का हथकंडा है: ममता बनर्जी 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक देबाशीष आचार्या पर गुरुवार को कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया था। जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो पता चल कि उनकी मौत हो गई है। आपको बता दें कि साल 2015 में देबाशीष आचार्या ने अभिषेक बनर्जी को एक कार्यक्रम में थप्पड़ जड़ा था। जिसके बाद मंच पर मौजूद अभिषेक बनर्जी के समर्थकों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था।

साल 2015 में देबाशीष आचार्या की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि अभिषेक बनर्जी की तरफ से बाद में कहा गया था कि उन्होंने देबाशीष आचार्या को माफ कर दिया है। लेकिन गुरुवार को देबाशीष आचार्या की रहस्यमयी ढंग से हुई मौत के बाद एक बार फिर से बंगाल की सियासत गर्मा गई है। 

इसे भी पढ़ें: MHA ने मुकुल रॉय की सुरक्षा वापस ली, पहले बेटे शुभ्रांशु की हटाई थी सिक्योरिटी 

राष्ट्रपति शासन की उठ चुकी है मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद जारी राजनीतिक हिंसा को लेकर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए। जो सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता लेकिन हालात ऐसे ही हैं।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई