मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

By रितिका कमठान | Oct 06, 2022

देश के सबसे बड़े कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राकेश कुमार मिश्रा को बुधवार को बिहार में दरभंगा जिले के मनीगाछी थानाक्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया है। 

 

जानकारी के मुताबिक अब पुलिस की टीम आरोपी को लेकर वापल मुंबई लौट रही है। यहां आगे की पूछताछ व जांच की जाएगी। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दरभंगा पुलिस के साथ मिलकर टीम ने इस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को आईपीसी की धारा 506 (2), 507 के तहत गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती तौर पर युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

 

इस संबंध में आरआईएल प्रवक्ता ने कहा कि एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर दोपहर 12.45 और शाम 5.04 मिनट पर दो अनजान कॉल किए गए जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी ने अंबानी परिवार के सदस्यों (मुकेश अंबामी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जान लेने की धमकी भी दी थी। 

 

आरआईएल प्रवक्ता ने आगे बताया कि अस्पताल में फोन कर धमकी देने वाले व्यक्ति ने एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी थी। इस संबंध में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईर दर्ज कराई गई थी। आईआरएल की टीम पुलिस को जांच के लिए हर संभव जानकारी उपलब्ध करा रही है।

 

फरवरी में मिली थी विस्फोटकों से भरी गाड़ी

इस वर्ष अगस्त के महीने में भी एक 56 वर्षीय जौहरी विष्णु विधु भौमिक ने अस्पताल में फोन कर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस ने बाद में आरोपी जौहरी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने खुद को अफजल गुरु बताते हुए धमकी दी थी कि अगले तीन घंटों में वो अस्पताल में विस्फोट करेगा। इससे पूर्व फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी एसयूवी बरामद की थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

 

सरकार ने बढ़ाई है मुकेश अंबानी की सुरक्षा

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने अंबानी को Z+ सुरक्षा दी गई है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। वहीं धमकी मिलने के बाद एंटीलिया की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान