नये सांसदों से मांडविया का निवेदन, कहा- साइकिल से पहुंचे संसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2019

नयी दिल्ली। संसद में अक्सर साइकिल से आने वाले केन्द्रीय मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने कहा कि वह और सदस्यों को भी साइकिल से आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। मांडविया पिछले महीने राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ लेने के लिए साइकिल चलाकर पहुंचे थे। गुजरात से राज्यसभा सांसद मांडविया ने कहा, ‘‘हमारे पास संसद में एक क्लाइमेट क्लब है ... एक समय था जब 8 से 10 सांसद साइकिल से संसद आते थे और इसके सदस्यों की संख्या 46 तक पहुंच गई है ... अब मुझे इसे और मजबूत बनाना है और नए सांसदों को इस क्लब से जोड़ना है।’’

 

संसद में साइकिल से आने की शुरूआत करने के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि जब वह राज्यसभा सदस्य बने तो उन्हें स्वर्ण जयंती सदन में एक फ्लैट आवंटित किया गया। उन्हें संसद आने के लिए वाहन का इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उस दौरान खड़ा रहना पड़ा और 10-15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, जब उसमें (वाहन) देरी हो गई थी ... दूरी मुश्किल से आधा किलोमीटर थी, इसलिए मेरे दिमाग में विचार आया कि क्यों नहीं साइकिल से पहुंचा जाये, जो प्रदूषण मुक्त, पर्यावरण के अनुकूल है। मैंने साइकिल चलाना शुरू किया और संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व मंत्री अनिल माधव दवे के साथ चर्चा की।’’

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों मोदी-शाह ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला को चुना?

उन्होंने कहा कि इसके तुरन्त बाद संसद में सांसदों का ‘क्लाइमेट क्लब’ बना और दवे ने भी साइकिल चलानी शुरू की। इसके बाद अर्जुन राम मेघवाल, के टी तुलसी, डा विकास महात्मे जैसे अन्य लोग इस क्लब से जुड़े।

 

प्रमुख खबरें

April में Petrol की बिक्री 12.3 प्रतिशत बढ़ी, चुनाव प्रचार के बावजूद भी Diesel की मांग घटी

Diabetes और Weight Loss के लिए बेहद लाभकारी है यह ड्रिंक, घर बनाकर करें तैयार

Varuthini Ekadashi 2024: इंद्र योग और वैधृति योग में 4 मई को मनाई जायेगी वरुथिनी एकादशी

GST Collection| जीएसटी में ऐतिहासिक कलेक्शन, दो लाख करोड़ से अधिक भरा खजाना