Asia Cup 2025 में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेगा ये प्लेयर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी

By Kusum | Sep 02, 2025

टी20 एशिया कप 2025 शुरू होने में अब चंद दिन शेष है। 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में होगा। वहीं इस टूर्नामेंट से पहले भारत के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, मनिंदर को लगता है कि एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिलेगा।

 

पूर्व क्रिकेटर के अनुसार, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर, कुलदीप पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को तरजीह देंगे जबकि अक्षर पटेल दूसरे स्पिनर होंगे क्योंकि वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। 


 कुलदीप ने भारत के लिए आखिरी मैच मार्च 2025 में खेला था, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था। वह इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे लेकिन एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला। कुलदीप ने पिछला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जून 2024 में खेला था। ये टी20 वर्ल्ड कप फाइनल था, जिसमें कुलदीप ने 45 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं चटकाया। हालांकि, उन्होंने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 24.06 की औसत से 15 विकेट हासिल किए थे। उनका इकॉनमी रेट 7.07 रन प्रति ओवर था, जो प्रभावशाली है। 


मनिंदर ने इंडिया टुडे से कहा कि, मुझे संदेह है कि अगर वे एशिया कप में दो स्पिनरों के साथ उतरेंगे तो कुलदीप यादव को खिलाएंगे या नहीं। अक्षर पटेल होंगे क्योंकि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और वरुण चक्रवर्ती भी। पूर्व स्पिनर कहा कि अगर कुलदीप इंग्लैंड में खेलते तो भारत सीरीज जीतता। उन्होंने कहा कि, अगर उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में कुलदीप यादव को खिलाया तो भारत 3-1 से सीरीज जीता जाता। 


मनिंदर ने वरुण चक्रवर्ती से यूएई में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जैसा शानदार प्रदर्शन दोहराने की उम्मीद जताई। उन्होंने उन्हें टी20 स्क्वॉड के स्पिनरों में सबसे प्रभावी बताया। पूर्व स्पिनर ने कहा कि, वह एक बेहतरीन गेंदबाज है। वह बहुत ही चतुर है, वर्ल्ड क्रिकेट में इस तरह के गेंदबाज कम ही देखने को मिलते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि एशिया कप में तीनों भारतीय स्पिनरों में से वह बहुत प्रभावी साबित होगा। वह एक बहुत ही स्मार्ट बॉलर है। 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील