मणिपुर कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया पेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2018

इम्फाल। कांग्रेस ने मणिपुर में आज सरकार बनाने का दावा पेश किया। कर्नाटक में राज्यपाल वजुभाई वाला के भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस और जद (एस) के संयुक्त विरोध के बाद यह कदम उठाया गया है। राज्य इकाई के प्रवक्ता जयकिशन सिंह ने बताया कि मणिपुर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नौ नेताओं ने राज्यपाल जगदीश मुखी से राजभवन में दोपहर दो बजे मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा की कुल 60 सीटों में से 28 पर जीत हासिल कर कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। राज्य में 21 सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ हाथ मिला लिया था और राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने उनके गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America