Manipur : जातीय संघर्ष पर टिप्पणी के लिए भीड़ ने पूर्व महिला पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2023

मणिपुर संकट पर कथित रूप से टिप्पणी करने को लेकर गुस्साईं महिलाओं के एक समूह ने इंफाल में पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थौनाओजम बृंदा के आवास पर सोमवार को तोड़फोड़ की। बृंदा के घर पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं थीं।

एक अधिकारी ने बताया, बिष्णुपुर जिले में तोरबुंग के आंदोलनकारी समूह मीरा पैबी की सदस्यों द्वारा किए गए हमले में घर की कुछ खिड़कियां और लकड़ी का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। महिलाएं तीन मई को तोरबुंग में हिंसा से संबंधित उनकी कथित टिप्पणी पर स्पष्टीकरण की मांग करने के लिए बृंदा के आवास पर पहुंची थीं।

एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें बृंदा कथित तौर पर यह दावा करती हुई सुनाई दे रही हैं कि इंफाल घाटी के समूह ने तीन मई को तोरबुंग में घरों में आग लगाई, जिसकी वजह से राज्य में हिंसा भड़की। त्वरित कार्रवाई बल के कर्मियों सहित सुरक्षा बल तुरंत बृंदा के आवास पर पहुं‍चे और हालात पर काबू पाया गया।

प्रमुख खबरें

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण

युद्ध की तैयारी में लगे युनूस? बांग्लादेश ने तुर्किए से लिया हथियार, भारत अब करेगा तगड़ा इलाज!

Year Ender 2025: सोना-चांदी ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, क्या 2026 में भी कायम रहेगी ये बादशाहत?

10 परमाणु मिसाइल तान दिए, पुतिन के घर पर अटैक के बाद रूस ने उठा लिया बड़ा कदम