मणिपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी, 12 पोलिंग बूथ पर दोबारा हो रही वोटिंग, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

By अनुराग गुप्ता | Mar 05, 2022

इम्फाल। मणिपुर में दूसरे चरण की 22 सीटों के साथ पहले चरण के 12 पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि 6 जिलों की 22 सीटों पर हो रहे मतदान में 92 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो रहा है। इन 92 उम्मीदवारों में सीपीआई की वाई रोमिता और भाजपा की एसएस ओलिश ही महज महिला उम्मीदवार हैं। इस चरण में 8,47,400 मतदाता हैं जिनमें 4,18,401 पुरुष, 4,28,968 महिलाएं और 31 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर में चरमपंथी संगठनों को ‘भुगतान’ के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

12 पोलिंग बूथ पर दोबारा हो रही वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने 5 विधानसभा क्षेत्रों के 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश दिया था। जिसके तहत आज इन बूथ पर फिर से मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिनमें खुंद्रकपम, सैतु, थानलॉन, हेंगलप और चुराचंदपुर विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथ हैं।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह का आरोप, अखिलेश यादव को सिर्फ ‘एक समुदाय, एक जाति’ की परवाह

दरअसल, पहले चरण के मतदान के दौरान और बाद में उपद्रवियों ने ईवीएम को नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद इन 12 पोलिंग बूथ पर पुनर्मतदान का आदेश जारी किया गया। 12 पोलिंग बूथ में सरौथेल, न्यू कीथेलमानबी, सोंगसांग, माइटे, तिनसुओंग, माजुरोन कुकी, एन चिंगफेई, खोइरेंटक, मोलसांग, लेइनोम, टीकोट और मौकोट शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

सर्दी की सुबह को बनाएं लाजवाब: मूली-चावल की पूड़ी का अनोखा स्वाद, जानें आसान रेसिपी

धीरेन्द्र शास्त्री का चेतावनी: खतरे में बांग्लादेश में हिंदुओं की पहचान, तुरंत एक्शन ले भारत

Yearly Horoscope 2026: 2026 का महा राशिफल, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल, सफलता या नुकसान

मैदान पर घायल हुए स्टार क्रिकेटर अंगकृष रघुवंशी, स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा