Manipur Violence के मामलों की सुनवाई गुवाहाटी HC में होगी, ऑनलाइन पेश होंगे आरोपी

By अभिनय आकाश | Aug 25, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मणिपुर हिंसा से जुड़े जिन आपराधिक मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, उनकी सुनवाई असम में की जा सकती है। न्यायालय ने पीड़ितों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मणिपुर से अपने बयान देने की सुविधा प्रदान करने के लिए कई निर्देश भी जारी किए हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के आश्वासन के बाद आदेश पारित किया कि इस तरह के वीडियोकांफ्रेंसिंग की अनुमति देने के लिए मणिपुर में उचित इंटरनेट सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Satyendar Jain को राहत, मेडिकल ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम जमानत

न्यायालय ने हालांकि, स्पष्ट किया कि उसका आदेश उन लोगों को नहीं रोकेगा जो असम में गुवाहाटी जाना चाहते हैं। उन्हें ऐसी कार्यवाही के हिस्से के रूप में वहां उपस्थित होने से रोका जाएगा। न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता कॉलिन गोंसाल्वेस और अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर द्वारा उठाई गई चिंताओं को भी ध्यान में रखा कि हिंसा के पीड़ितों को मुकदमे के लिए असम की यात्रा नहीं करनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि तो आप चाहते हैं कि बयान मणिपुर में दर्ज किए जाएं, न कि असम में या जहां भी पीड़ित हैं... गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश इसकी देखभाल करेंगे और पूरी प्रक्रिया वस्तुतः की जाएगी। हम उत्तरजीवी को यात्रा करने के लिए नहीं कहेंगे असम के लिए और हमारे पास मणिपुर में बयान और सबूत दर्ज होंगे।

इसे भी पढ़ें: पूर्वोत्तर राज्यों के लिए विशेष प्रावधानों को नहीं छूएंगे, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंग के सवाल के जवाब में कि असम को मुकदमे के संचालन के लिए क्यों चुना गया है, सॉलिसिटर जनरल मेहता ने जवाब दिया कि असम में इंटरनेट कनेक्टिविटी अपेक्षाकृत बेहतर है। "हमने इसे कनेक्टिविटी के लिए चुना और अधिकतम कनेक्टिविटी असम में है। न्यायालय ने मणिपुर में समग्र वातावरण और एक निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित निर्देश पारित किए।

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल