Manish Gupta Death Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारोबारी के शरीर पर चोट के निशान, CM योगी करेंगे परिजनों से मुलाकात

By निधि अविनाश | Sep 30, 2021

गोरखपुर के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मारे गए कानपुर के कारोबारी मनीष के परिवार ने आरोप लगाया है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसी बाच अब कारोबारी मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे किए गए है। रिपोर्ट के मुताबिक, मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के शरीर पर गंभीर चोट के 4 निशान पाए गए है। बता दें कि इस मामले में अब तक 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है वहीं 3 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

सीएम योगी करेंगे कारोबारी मनीष के परिवार से मुलाकात

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ गुरूवार को कानपुर का दौरा करेंगे जहां वह मनीष के परीजनों से मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी ने परिवार को 10 लाख मुआवजे का ऐलान भी किया है और निष्‍पक्ष जांच होने का आश्‍वासन भी दिया है।

परिवार ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप 

पीड़ित मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने पुलिस और होटल के कर्मचारियों पर मामले को छिपाने का आरोप लगाया। पत्नी मीनाक्षी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि, होटल में मेरे पति की हत्या कर दी गई थी, मेरे पति को एक पुलिसकर्मी ने मार डाला। मेरे पति खून से लथपथ थे लेकिन घटनास्थल पर खून नहीं था। दो दोस्तों ने कहा कि हर जगह खून था, लेकिन होटल के कर्मचारियों ने उसे साफ कर दिया। मीनाक्षी गुप्ता ने आगे कहा कि परिवार ने अधिकारियों से तीन मांगें रखी हैं: मामला कानपुर स्थानांतरित किया जाए; दूसरा, परिवार को मुआवजे के रूप में 50 लाख रुपये और राज्य सरकार द्वारा नौकरी दी जाए।

कानपुर के 38 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मंगलवार तड़के गोरखपुर के एक होटल में मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि मनीष गुप्ता की मौत नशे की हालत में जमीन पर गिरने से सिर में चोट लगने से हुई थी।हालांकि, पीड़ित के परिवार के सदस्यों का दावा है कि उसके कमरे में प्रवेश करने वाले पुलिसकर्मियों ने उस पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। 

प्रमुख खबरें

Pakistan में वकील Imaan Mazari को जेल, EU ने Freedom of Speech पर घेरा, इस्लामाबाद की फजीहत

हिंद महासागर में बढ़ेगी भारत की ताकत! जयशंकर ने Comoros के FM संग बनाई नई रणनीति

क्रेमलिन में UAE राष्ट्रपति का Grand Welcome, पुतिन बोले- आप अरब में हमारे मेन पार्टनर हैं

Team India में हैं विस्फोटक खिलाड़ी, T20 World Cup में मचाएंगे तहलका: Ravi Shastri का बड़ा दावा