एम्स में मनीष कुमार को लगा पहला टीका, बोले- मेरे मन में जो डर था वो निकल गया

By अनुराग गुप्ता | Jan 16, 2021

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। राजधानी एम्स में मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में सबसे पहला टीका एक सफाईकर्मी को लगाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक सफाई कर्मी का नाम मनीष कुमार है। जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में टीका लगाया गया।

इसे भी पढ़ें: टीकाकरण अभियान शुरू होने पर बोले हर्षवर्धन, कोरोना के खिलाफ संजीवनी का काम करेगी वैक्सीन

टीका लगवाने के बाद मनीष कुमार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। इसी के साथ उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की। दरअसल, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में सफाई कर्मचारी मनीष कुमार ने बताया कि मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है। टीका लगने से मुझे कोई झिझक नहीं होगी और मैं अपने देश की सेवा करता रहूंगा। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे मन में जो डर था वो भी निकल गया। सबको टीका लगवाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Odisha: डीएमएफ कोष से 9.6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Diljit Dosanjh ने Vancouver stadium में इतिहास रचा, भारत के बाहर अब तक का सबसे बड़ा पंजाबी शो बेचा

Western Kenya में एक बांध टूटने से 40 लोगों की मौत, कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति

Prajatantra: दिल्ली में दो फाड़ हुई कांग्रेस, कन्हैया को टिकट देने का विरोध, AAP भी बर्दाश्त नहीं