मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी ने MCD को कर दिया दिवालिया

By अभिनय आकाश | Jan 14, 2021

दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच टकराव देखने को मिल रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। सिसोदिया ने उत्तर और पूर्व की एमसीडी को दिवालिया कर दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में उत्तर नगर निगम के पास 12 करोड़ रुपये हैं और ईस्ट एमसीडी के पास 99 लाख रुपये हैं। इनके ऊपर दिल्ली सरकार का 6,276 करोड़ रुपये का लोन भी बकाया है। 

इसे भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया ने कहा, बर्ड फ्लू में शिक्षकों को निरीक्षण ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा

सिसोदिया ने 13500 करोड़ रुपये के बकाए को लेकर एमसीडी को पत्र भी लिखा था। इसके साथ ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार के कई विभागों के बजट को कम करने के बाद हम नगर निगम कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए 938 करोड़ रुपये जारी कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Prajatantra: अमेठी-रायबरेली की उलझी तस्वीर, कांग्रेस के लिए कमजोरी बना गांधी परिवार का गढ़!

Pune Lok Sabha Seat पर Murlidhar Mohol Vs Ravindra Dhangekar की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?

Salman Khan Firing मामले के आरोपी अनुज थापन की अस्पताल में मौत, पुलिस कस्टडी में की थी आत्महत्या

China ने दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच तीसरे विमानवाहक पोत का समुद्री परीक्षण शुरू किया