Excise Policy से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया ने दायर की जमानत याचिका, कहा- आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं मिला

By अभिनय आकाश | Mar 21, 2023

प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में मौजूद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं ने मंगलवार को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में अपनी जमानत याचिका दायर की। दिल्ली की अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी को नोटिस जारी किया है। केंद्रीय एजेंसी ने नौ मार्च को तिहाड़ जेल में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था, जहां उन्हें सीबीआई द्वारा जांच की गई आबकारी नीति मामले के सिलसिले में रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case में मृतका के पिता का खुलासा, अब तक नहीं कर सके हैं बेटी का अंतिम संस्कार

ईडी के अनुसार मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में "जांच को बाधित करने के लिए बड़े पैमाने पर डिजिटल सबूतों को नष्ट करने" में शामिल थे और उन्होंने 14 फोन बदले और नष्ट कर दिए थे। इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ने अदालत को बताया कि सिसोदिया "वास्तव में अपराध की आय के अधिग्रहण, कब्जे और उपयोग से जुड़ी गतिविधि में शामिल थे" और "इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध के दोषी हैं"। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: अब दिल्ली का बजट किया जा सकेगा पेश, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

मनीष के वकील दयान कृष्णन ने अपनी दलील शुरू की है. उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि मनीष का मोबाइल फोन सीज हो चुका है। दूसरे फोन को लेकर हम पहले ही जवाब दे चुके हैं। हमारी कोर्ट से अपील है कि अब मनीष की जमानत पर रिहाई का आदेश दिया जाए। 

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज