दिल्ली में GRAP-IV के परिणाम आ रहे सामने, मजिंदर सिंह सिरसा की चेतावनी, प्रदूषण फैलाने वाले को बिना किसी पूर्व सूचना के किया जाएगा सील

By अंकित सिंह | Dec 22, 2025

दिल्ली के मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने सोमवार को कहा कि जीआरएपी-IV के तहत लागू किए गए सख्त उपायों से सकारात्मक परिणाम मिले हैं, हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम का प्रकोप जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिरसा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में मौसम बेहद खराब बना हुआ है, जिसके चलते सरकार को कड़े प्रतिबंध लगाने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से जीआरएपी-IV के तहत प्रतिबंध लागू हैं और हमें अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं।

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली प्रदूषण का पूरा सच! मंत्री भूपेंद्र यादव ने समझाया PM2.5 और PM10 का खतरनाक खेल


प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को चेतावनी देते हुए सिरसा ने कहा कि चिन्हित उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने जिन प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों की पहचान की है, उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के सील कर दिया जाएगा। उन्हें पहले भी कई मौके दिए जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो उद्योग 31 अक्टूबर की समय सीमा तक OCEM के लिए आवेदन करने में विफल रहे, उन्हें भी तत्काल सील कर दिया जाएगा।


मंत्री ने बताया कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए एक व्यापक अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों में अब तक 2,12,332 प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्रों (PUCC) की जांच की गई है, जिनमें से लगभग 10,000 वाहन जांच में असफल रहे हैं। सिरसा ने आगे कहा कि शिकायतें मिली हैं कि कुछ निजी कंपनियां GRAP-IV के तहत वर्क-फ्रॉम-होम सलाह का पूरी तरह से पालन नहीं कर रही हैं। “अगर हमें ऐसी किसी कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: China कल तक India को Air Pollution पर उपदेश दे रहा था, आज दमघोंटू Smog ने Beijing को घेर लिया


उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के उपायुक्तों ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के साथ मिलकर शहर भर में अनधिकृत उद्योगों को सील करना शुरू कर दिया है। मंत्री ने बताया कि प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सड़कों की सफाई रात में की जा रही है और दिल्ली के कचरा डंपों से प्रतिदिन लगभग 35,000 मीट्रिक टन कचरा हटाया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के विषय पर सिरसा ने कहा कि सरकार डीडीए और दिल्ली राजस्व विभाग की मदद से पुराने जल निकायों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में तेजी ला रही है। उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य अतिक्रमण जैसी चुनौतियों के बावजूद, वर्षों से पूरी तरह से लुप्त हो चुके कम से कम 50 प्रतिशत जल निकायों को पुनर्जीवित करना है।"

प्रमुख खबरें

Om Namah Shivaya Chanting Rules: सोमवार को ओम नमः शिवाय का ऐसे करें जाप, भोलेनाथ प्रसन्न होकर देंगे वरदान

1984 Anti Sikh Riot Case: सज्जन कुमार के मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित, 22 जनवरी को आएगा निर्णय

भारत पर हमले के लिए तुर्की ने पाकिस्तान भेजा PNS Khaibar? अब होगी तबाही!

Raat Akeli Hai: The Bansal Murders Movie Review | कैसी है नवाजुद्दीन सिद्दीकी की क्राइम थ्रिलर मूवी?