लाल किला मैदान में दशहरा समारोह में शामिल हुए मनमोहन और सोनिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2019

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लाल किला मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सोनिया और मनमोहन ने भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की आरती और तिलक किया। इसके बाद यहां रावण दहन किया गया।

 

इससे पहले सोनिया ने विजयादशमी पर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘आज का दिन जहां एक तरफ़ नारी-शक्ति का महत्व इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर यह हमारे जीवन में मर्यादाओं के अनुपालन का भी संदेश देता है। आज का दिन हमें यह भी स्मरण कराता है कि स्वर्ण की वैभवशाली सत्ता में रहने के बावजूद अहंकार हर हाल में हारता है और सत्य की जीत सुनिश्चित होती है।’’ सोनिया ने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना भी की।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: ईवीएम और कर्मचारियों को ले जा रही बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah