Mann ने कहा कि पंजाब सरकार ने केवल 10 महीनों में 26,074 नौकरियां प्रदान कीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2023

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आने के सिर्फ 10 महीने में युवाओं को 26,074 नौकरियां दी हैं। मान ने 188 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के समारोह के दौरान स्थानीय नगर निकाय भवन में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ राज्य एक नई क्रांति देख रहा है जहां युवाओं को सरकारी नौकरियों से सशक्त किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि पिछले 10 माह में पूरी तरह से पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के साथ योग्यता के आधार पर 26,074 नौकरियां दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है क्योंकि आने वाले दिनों में और नौकरियां दी जाएंगी। मान ने कहा कि जहां अन्य दलों ने पिछले साल राज्य में चुनावों के दौरान लोगों से वादे किए थे, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने उन वादों को पूरा करने की गारंटी दी थी। उन्होंने कहा, एक-एक करके ये सभी गारंटी पूरी की जा रही हैं।

‘आप’ पिछले साल मार्च में पंजाब में सत्ता में आई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नेप्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी को भी पिछले साल एक जुलाई से पूरा कर दिया। हाल में खोले गए 500 आम आदमी क्लिनिक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये क्लिनिक हर मरीज का डेटा ऑनलाइन रखते हैं जिससे राज्य में जानलेवा बीमारियों से निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। मान ने आरोप लगाया कि राज्य में बनी पिछली सरकारों ने पंजाब का धन लूटा है और कहा कि जिन लोगों ने सरकारी खजाने से पैसा लूटा है उन्हें दंडित किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Amritpal Singh: मां ने किया कन्फर्म, इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगा अमृतपाल सिंह

Ruslaan Movie Review: आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म में एक्शन और मनोरंजन के सभी आवश्यक तत्व मौजूद

Shruti Haasan Shantanu Breakup | 4 साल तक डेटिंग के बाद अलग हो गए श्रुति हासन और शांतनु हजारिका, आखिर क्या है ब्रेकअप की वजह?

बिजली के खंभे से टकराकर वाहन पलटने से एक युवक की मौत, चार अन्य घायल