फिल्म निर्माण के दौरान आने वाले संघर्ष का आनंद उठाता हूं: मनोज बाजपेयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 29, 2018

मुंबई। मनोज बाजपेई को फिल्म ‘‘ भोंसले ’’ के लिए उपयुक्त निर्माताओं को खोजने में चार साल लग गए, हालांकि अभिनेता का कहना है कि इससे वह परेशान नहीं हैं बल्कि फिल्म निर्माण से जुड़े लंबे संघर्ष का वह आनंद उठाते हैं। भोंसले का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है। इसमें बाजपेयी महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है जिसे उसकी इच्छा के खिलाफ सेवानिवृत्ति दे दी जाती है। इससे पहले बाजपेयी और मखीजा लघु फिल्म ‘‘ तांडव ’’ में भी साथ काम कर चुके हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संघर्ष के बारे में नहीं है बल्कि इस बारे में है कि अपने साथ आप क्या करना चाहते हैं। मैं इसे संघर्ष नहीं मानता। फिल्म निर्माण में आने वाला पूरा संघर्ष, जिसे मैं पसंद करता हूं उसका हिस्सा बनना मुझे अच्छा लगता है।’’ वह जियो मामी मुंबई फिल्म समारोह के 20वें संस्करण में रविवार को बोल रहे थे।

प्रमुख खबरें

LokSabha Election 2024: सपा के पांच यादव प्रत्याशी मैदान में, कुनबे से बाहर का कोई नहीं

निर्वासन की आशंंका के चलते Pakistan आए लाखों Afghani छिपकर रहने को मजबूर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अपहृत न्यायाधीश को मुक्त किया गया

आज ही खरीदें नया One Plus फोन? 1 मई से बिक्री होगी बंद