DU में Manoj Jha का लेक्चर रद्द, आहत RJD नेता ने कहा- क्या इसी तरह हम विश्वगुरु बनेंगे?

By अंकित सिंह | Aug 30, 2023

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उनका नियोजित व्याख्यान दिल्ली विश्वविद्यालय ने रद्द कर दिया है और मामले की जांच की मांग की है। राज्यसभा में अपने जोरदार भाषणों के लिए जाने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज झा ने कहा कि उन्हें 18 अगस्त को डीयू के सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट इन हायर एजुकेशन से 4 सितंबर को कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों को वस्तुतः संबोधित करने के लिए निमंत्रण मिला था। सीपीडीएचई निदेशक गीता सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, झा से सामाजिक कार्य और सामाजिक विज्ञान में पुनश्चर्या पाठ्यक्रम के लिए संसाधन व्यक्ति बनने का अनुरोध किया गया था।

 

इसे भी पढ़ें: मुलाकात के बाद Tejashwi Yadav ने Nitin Gadkari की खूब की तारीफ, बिहार को लेकर मांगी ये सौगात


दिल्ली यूनिवर्सिटी ने उनका लेक्चर रद्द होने पर राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज झा ने कहा कि मैं उस यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर हूं। मुझे 18 अगस्त को एक पत्र मिला कि 4 सितम्बर को लेक्चर है। और आज सुबह एक पत्र आया कि आपका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है सिर्फ मेरा लेक्चर रद्द हुआ है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि सेंटर फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट फॉर हायर एजुकेशन (CPDHE) के इस कदम की जांच की जाए।" उन्होंने कहा कि वहां के शिक्षक मेरी बात सुनना चाहते थे लेकिन यह आपके लिए अस्वीकार्य था। ऐसे तो आप विश्वगुरु नहीं बन पायेंगे। मैं आहत हूं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील