मनोज सिन्हा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का है प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2020

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव है और ऐतिहासिक औद्योगिक नीति की घोषणा के बाद जल्द ही इसका एक बड़ा हिस्सा हासिल होगा। सिन्हा ने स्वीकार किया शासन के अभाव और अधिकारियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने के चलते गावों पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा सका है और अब इस कमी को पाटने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। वह जम्मू जिले के सीमाई गांव पल्लनवाला की पंचायत के दौरे पर थे। 

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का एक्शन, एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी

उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 25,000 करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव है और ऐतिहासिक औद्योगिक नीति की घोषणा के बाद जम्मू-कश्मीर जल्द ही इस निवेश का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य उद्योग, विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, पर्यटन और प्रौद्योगिकी क्षेत्र का अधिकतम विकास करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक लोगों रोजगार मिल सके।

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी