मनु-सुमित ने जापान ओपन में ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी को हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2018

तोक्यो। भारत की मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी ने उलटफेर करते हुए बुधवार को यहां 700000 डालर इनामी जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गोह वी शेम और टेन वी कियोंग की मलेशिया की ओलंपिक रजत पदक विजेता जोड़ी को हराया। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड 2015 में इस मलेशियाई जोड़ी को हराने वाले राष्ट्रीय चैंपियन मनु और सुमित ने दूसरे गेम में एक मैच प्वाइंट बचाया और 17-19 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वी शेम और टेन वी की दुनिया की 10वें नंबर की जोड़ी को 54 मिनट में 15-21 23-21 21-19 से हराया।

भारतीय जोड़ी इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के अगले दौर में चीन के ही जिटिंग और टेन कियांग की जोड़ी से भिड़ेगी। आज सिर्फ पुरुष युगल और महिला युगल के मुकाबले हुए। इस दौरान सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी तथा अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ियां हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सात्विक और चिराग की राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता जोड़ी को ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोदा की जापान की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 12-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि अश्विनी और सिक्की को चांग यी ना और जुंग क्युंग युन की कोरिया की जोड़ी के खिलाफ 17-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America