कंपनी बोइंग की बढ़ी परेशानी, लंबी दूरी के कई 787 जेट के विनिर्माण संबंधी में पाई गई खामियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2020

वाशिंगटन। विमान निर्माता कंपनी बोइंग की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दो घातक दुर्घटनाओं के बाद अब कंपनी के लंबी दूरी के कई 787 जेट के विनिर्माण संबंधी खामियां पायी गयी हैं। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इन विमानों के उस हिस्से में समस्याएं आयी हैं, जहां धड़े के हिस्से को आपस में जोड़ा जाता है।

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करने की तारीख के बढ़ने की आशंका, खाद्य मंत्रालय कर रहा नई अवधि पर विचार

कंपनी ने कहा कि उड़ान भरने से पहले आठ विमानों की जांच व मरम्मत आवश्यक है। कंपनी ने उन विमानन सेवा प्रदाताओं से संपर्क किया है, जिन्होंने इन विमानों को सेवा से बाहर किया है। हालांकि, इन विमानों को सेवा से बाहर करने वाली विमानन कंपनियों का अभी पता नहीं चल सका है। उल्लेखनीय है कि दो घातक हवाई दुर्घटनाओं के बाद कंपनी के 737 मैक्स विमान अभी भी खड़े ही हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA