मानवी जैन को राष्ट्रीय निशानेबाजी में स्वर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2023

मध्य प्रदेश की मानवी जैन ने गुरुवार को यहां एमपी राज्य निशानेबाजी अकादमी रेंज में पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा का खिताब जीता।

स्थानीय निशानेबाज मानवी ने 566 अंक के साथ खिताब जीता। दिल्ली की नाम्या कपूर (561) दूसरे स्थान पर रहीं। इस बीच नयी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में राइफल स्पर्धाओं में तेलंगाना के धनुष श्रीकांत ने पुरुष बधिर 10 मीटर एयर राइफल वर्ग में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

वह क्वालीफिकेशन में 626.4 अंक के साथ शीर्ष पर रहे। दूसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड के शौर्य सैनी ने भी मौजूदा राष्ट्रीय रिकॉर्ड से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 625.4 अंक जुटाए। पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पश्चिम बंगाल के अभिनव साव क्वालीफिकेशन 633.3 अंक के साथ शीर्ष पर रहे।

प्रमुख खबरें

शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

योगी बोले: राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अटल जी की विरासत को अमर रखेगा; PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन

चंद्रशेखर का बड़ा आरोप: केरल में 10 साल से भ्रष्टाचार कर रहे विजयन

पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने कपिल शर्मा शो में हिस्सा नहीं लिया, फैंस ने क्रिकेटर को किया मिस