Kashmir में बच्चों को पेंटिंग सिखाने के लिए कई मशहूर कलाकारों ने श्रीनगर में लगाई कार्यशाला

By नीरज कुमार दुबे | Feb 28, 2024

श्रीनगर में प्रसिद्ध कलाकारों का समूह आजकल बच्चों को पेंटिंग और रेखाचित्र बनाने का प्रशिक्षण दे रहा है। हम आपको बता दें कि एलिट इंस्टीट्यूट से जुड़े घाटी के कई कलाकारों ने एक कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को कलात्मक कौशल प्रदान करने की पहल की है। प्रभासाक्षी से बात करते हुए घाटी के प्रसिद्ध कलाकार साहिल मंज़ूर ने कहा कि कलात्मक काम दिखाने के अलावा एक कलाकार के पास बच्चों को कौशल प्रशिक्षण देने की भी ज़िम्मेदारी होती है। साहिल ने कहा, "एक कलाकार के रूप में हमें अपना ज्ञान और कौशल बच्चों के बीच साझा करना चाहिए ताकि वे भी अपनी कला के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकें।" उन्होंने आगे कहा, "हमारे प्रशिक्षण की अनोखी बात यह है कि हम अपने काम के दौरान ही बच्चों को पढ़ाते हैं।" 

इसे भी पढ़ें: Jammu Kashmir के किसान ने मोदी सरकार की योजना का लाभ उठा कर अपनी जिंदगी ही बदल ली

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत के दौरान छात्रों ने कहा कि दीवारों पर पेंटिंग करने की कला सीखने में मजा आया। छात्रों ने कहा कि यह अभिनव पहल है और इसे निरंतर जारी रखना चाहिए क्योंकि बच्चों में कला के प्रति काफी रुचि होती है।

प्रमुख खबरें

Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 27 स्टेशन पर एक्यूआई 400 के पार

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में चार्जशीट से हड़कंप, काली कमाई में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की हिस्सेदारी, 250 करोड़ के लेनदेन का आरोप

IGI एयरपोर्ट पर हंगामा: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट ने यात्री को पीटा! पायलट के खिलाफ FIR दर्ज

BJP ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा कर लिया है, राहुल गांधी ने जर्मनी से केंद्र पर नया हमला बोला