Delhi Pollution | दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा, 27 स्टेशन पर एक्यूआई 400 के पार

By रेनू तिवारी | Dec 23, 2025

मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बढ़कर 414 हो गया, जिससे कोहरे और धुएं के जहरीले मिश्रण के कारण अक्षरधाम मंदिर जैसे लैंडमार्क पर विजिबिलिटी कम हो गई। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में आसमान धुंधला रहा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, हवा की क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में थी और रीडिंग 300 से ज़्यादा थी, जबकि शहर के सात इलाकों में AQI लेवल गंभीर दर्ज किया गया।

सुबह की शुरुआत दम घोंटू हवा के साथ हुई  

शहर में 27 निगरानी स्टेशन पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 (गंभीर श्रेणी) के पार चला गया तथा कई अन्य स्थानों पर यह ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया, जिससे राजधानी निवासियों को बेहद खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को सुबह नौ बजे शहर का एक्यूआई 415 रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले की ‘बहुत खराब’ श्रेणी से भी नीचे चला गया। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम फार्महाउस में अवैध शराब पार्टी, 16 नाइजीरियाई समेत 18 लोग गिरफ्तार

 

गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता दर्ज की 

आंकड़ों के अनुसार, 40 निगरानी स्टेशन में से 27 ने 400 से अधिक एक्यूआई के साथ गंभीर श्रेणी की वायु गुणवत्ता दर्ज की। इस स्तर की वायु गुणवत्ता के स्वास्थ्य पर गंभीर असर होते हैं। सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के आंकड़ों के अनुसार, पांच स्टेशन पर एक्यूआई 450 से अधिक के साथ ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

आनंद विहार में एक्यूआई 470, नेहरू नगर में 463, ओखला में 459, मुंडका में 459 और सिरीफोर्ट में 450 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा , 51 से 100 को संतोषजनक , 101 से 200 को मध्यम , 201 से 300 को खराब , 301 से 400 को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है। इस बीच घने कोहरे की वजह से दृश्यता में काफी कमी आई।

इसे भी पढ़ें: 'BJP ने भारत के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा कर लिया है', राहुल गांधी ने जर्मनी से केंद्र पर नया हमला बोला

 

पालम में सुबह आठ बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, जबकि हवा पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा से पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। वहीं, सफदरजंग में उसी समय हवा मंद होने से दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8.8 डिग्री सेल्सियस हो गया है, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज़्यादा है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है और पूर्वानुमान के अनुसार दिन में घना कोहरा छाया रह सकता है।

News Source- PTI Information (यह खबर पीटीआई-भाषा ने जारी की है) 

प्रमुख खबरें

बीजेपी ने Hate crimes prevention bill के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, बताया- अस्पष्ट, खतरनाक

कोरियोग्राफर Vijay Ganguly की सफाई, Tamannaah Bhatia को धुरंधर के Shararat के लिए कभी नहीं किया गया कंसीडर

Cough syrup row: उत्तर प्रदेश में सियासत तेज, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ में एनडीए पर हमला करते हुए लगाए होर्डिंग्स

हनीमून को बनाएं यादगार: एडवेंचर डेस्टिनेशंस जहां रोमांस के साथ मिलेगा एड्रेनालाईन का डोज