क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास होवार्ड, नताली पोर्टमैन सहित कई हॉलीवुड हस्तियों ने इरफान खान को किया याद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

लॉस एंजिलिस। क्रिस प्रैट, ब्रायस डलास हॉवर्ड, नताली पोर्टमैन सहित हॉलीवुड की कई हस्तियों ने बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक प्रकट किया। कैंसर से लड़ाई लड़ रहे 54 वर्षीय अभिनेता का बुधवार को मुम्बई के एक अस्पताल में निधन हो गया था। खान के पार्थिव शरीर को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया था। फिल्म ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ में इरफान के साथ काम करने वाले क्रिस पैट ने कहा, ‘‘ बड़े पर्दे के महान कलाकर इरफान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। इरफान ने ‘जुरैसिक वर्ल्ड’ में मसरानी की भूमिका निभाई थी। वह एक उत्कृष्ट अभिनेता और इंसान थे। उनकी याद आएगी।’’

इसे भी पढ़ें: इरफान के निधन पर हॉलीवुड ने भी जताया शोक, एंजेलिना जोली ने कहा- 'बेहद उदार इंसान थे'

फिल्म की अदाकारा होवार्ड ने इरफान के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘ इरफान, आप बहुत अच्छे महान इंसान थे। आपकी याद आएगी। यह तस्वीरें शूटिंग के पहले दिन और आखिरी दिन की है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि आपके साथ समय बिताने का मौका मिला। आपको और आपके परिवार को प्यार।’’ फिल्म के निर्देशक कोलिन ट्रेवोरो ने भी इरफान को याद किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ इरफान खान को खोना दुखद है। एक संवेदनशील शख्स, जो अपने आस-पास हर चीज में खूबसूरती ढूंढ लेते थे, यहां तक की दर्द में भी। ’’ हॉलीवुड अदाकारा नताली पोर्टमैन ने भी इरफान खान को याद किया। दोनों ने ‘न्यूयॉर्क, आई लव यू’ फिल्म में एक साथ काम किया था। अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर इरफान के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ इरफान के सभी प्रियजनों का मेरा प्यार।’’

इसे भी पढ़ें: Netflix पर नजर आएगी मिशेल ओबामा पर बनी डॉक्यूमेंट्री

फिल्मकार मार्क वेब को याद करते हुए उनकी कला की सराहना की। फिल्म ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ में इरफान ने मार्क के निर्देशन में ही काम किया था। ऑस्कर विजेता फिल्मकार एंग ली ने भी खान को याद करते हुए उन्हें ‘‘ एक महान कलाकार, एक सच्चा इंसान और एक योद्धा ’’ बताया। दोनों ने 2012 में आई फिल्म ‘लाइफ ऑफ पाई’ में एक साथ काम किया था। भारतीय मूल की हॉलीवुड अदाकारा मिंडी कलिंग, फ्रांसीसी अभिनेता ओमर साई और वेब सीरिज ‘सूट्स’ के अभिनेता गैब्रील मैक्ट ने भी उनके निधन पर शोक जताया।

प्रमुख खबरें

Iron Deficiency: आयरन की कमी को कम करने के लिए, आज ही फॉलो करें ये घरेलू उपचार

झारखंड के स्कूल में शारीरिक गतिविधि के दौरान 11 वर्षीय छात्र की मौत

Gyan Ganga: कथा के जरिये विदुर नीति को समझिये, भाग-11

चुनाव के चलते कर सकते हैं विचार...SC की बड़ी टिप्पणी, क्या 7 मई को केजरीवाल को मिल जाएगी जमानत?