Maharashtra Politics | 'कई विपक्षी सांसद भाजपा के संपर्क में, जल्द ही हमारा संख्याबल बढ़ेगा', महाराष्ट्र के मंत्री का दावा

By रेनू तिवारी | Jul 21, 2025

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रविवार को दावा किया कि विपक्षी खेमे के कुछ सांसद, विशेषकर शिवसेना (उबाठा) के सांसद, भाजपा के संपर्क में हैं और संकेत दिया कि आने वाले दिनों में संसद में पार्टी का संख्याबल बढ़ेगा। महाजन ने सोलापुर जिले के प्रसिद्ध पंढरपुर मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के सांसदों की संख्या और बढ़ेगी। पहले चार सांसद हमारे संपर्क में थे, अब तीन और के जुड़ने की संभावना है। ये सांसद विभिन्न दलों के हैं, लेकिन अधिकतर शिवसेना (उबाठा) गुट से हैं।’’

इसे भी पढ़ें: जानें क्या है LameHug? जो ChatGPT और Gemini की तकनीक के जरिए कंप्यूटरों में करता है घुसपैठ

शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में ‘ठाकरे ब्रांड’ अपनी प्रासंगिकता खो चुका है। ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के साथ एक साक्षात्कार में, उद्धव ने कहा है कि ठाकरे केवल एक ‘ब्रांड’ नहीं है, बल्कि महाराष्ट्र, मराठी मानुस और हिंदू गौरव की पहचान है। महाजन ने कहा, ‘‘ठाकरे ब्रांड बहुत पहले ही अपनी प्रासंगिकता खो चुका है।

इसे भी पढ़ें: चकाचौंध से दूर इटली में The Vampire Diaries के Paul Wesley ने गर्लफ्रेंड नताली कुकेनबर्ग से की सगाई

 

बालासाहेब ठाकरे असली शिवसेना के नेता थे, लेकिन 2019 में उद्धव ठाकरे के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बाद स्थिति बदल गई। उन्होंने बालासाहेब की विचारधारा को त्याग दिया। तभी ठाकरे ब्रांड का अस्तित्व समाप्त हो गया।

प्रमुख खबरें

RSS का शताब्दी वर्ष कार्यक्रम, मोहन भगवत सिलीगुड़ी में युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

MGNREGA कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगी, G-RAM-G बिल पर बोलीं प्रियंका, यह गरीबों के खिलाफ

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती