जानें क्या है LameHug? जो ChatGPT और Gemini की तकनीक के जरिए कंप्यूटरों में करता है घुसपैठ

AI Malware LameHug
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 20 2025 7:38PM

इन दिनों LameHug नाम का एक नया मालवेयर समाने आया है। जो दुनिया भर के कंप्यूटरों को प्रभावित कर रहा है। खास बात ये है कि ये मालवेयर ठीक उसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिस पर ChatGPT, Gemini और Claude जैसे पॉपुलर AI चैटबॉट काम करते हैं। वहीं यूक्रेन की राष्ट्रीय साइबर घटना प्रतिक्रिया टीम (CERT-UA) ने इस मालवेयर का पता लगाया है।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) आज की दुनिया में जितना फायदेमंद है उसके उतने ही दुष्परिणाम है। इन दिनों LameHug नाम का एक नया मालवेयर समाने आया है। जो दुनिया भर के कंप्यूटरों को प्रभावित कर रहा है। खास बात ये है कि ये मालवेयर ठीक उसी तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिस पर ChatGPT, Gemini और Claude जैसे पॉपुलर AI चैटबॉट काम करते हैं। वहीं यूक्रेन की राष्ट्रीय साइबर घटना प्रतिक्रिया टीम (CERT-UA) ने इस मालवेयर का पता लगाया है। इस दौरान CERT-UA का कहना है कि, ये हमले रूसी थ्रेट ग्रूप APT028 कर रहा है।  

LameHug कैसे काम करता है?

LameHug मालवेयर को पायथन नाम की कोडिंग भाषा में लिखा गया है। ये Hugging Face के API का इस्तेमाल करता है और Qwen-2.5-Coder-32B-Instruct नाम के एक ओपन-सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल से चलता है जिसे अलीबाब क्लाउड ने बनाया है। ये कमांड को जेनरेट करता है और भेजता है। 

Gemini, ChatGPT और परप्लेक्सिटी प्राकृतिक भाषा में दिए गए निर्देशों को कोड या शेल कमांड में बदल सकते हैं। इसी तरह LameHug भी काम करता है। ये मालवेयर बड़े भाषा मॉडल का इस्तेमाल करके विंडोज पीसी से जानकारी चुराता है और उन्हें संक्रमित करता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़