गुरुग्राम में Elvish Yadav के घर कई राउंड फायरिंग, बाल-बाल बचे परिजन, हमलावरों की तलाश जारी

By एकता | Aug 17, 2025

रविवार सुबह बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 5:30 बजे सेक्टर 57 में हुई, जब बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर 20 से 24 राउंड से भी ज़्यादा गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए।


घटना के समय घर पर नहीं थे एल्विश

जिस समय हमला हुआ, एल्विश यादव घर पर नहीं थे। वह अपने काम के सिलसिले में शहर से बाहर थे। हालांकि, उनके परिवार के कुछ सदस्य और केयरटेकर घर के अंदर ही मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।


गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोलीबारी की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। साथ ही, इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और परिवार की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की जांच की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: किश्तवाड़ आपदा: जीएमसी जम्मू के चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल 25 लोगों की बड़ी सर्जरी की


परिवार को नहीं मिली थी कोई धमकी

एल्विश यादव के पिता ने बताया कि इस घटना से पहले उन्हें किसी भी तरह की कोई धमकी नहीं मिली थी। उन्होंने यह भी कहा कि हमलावरों ने मोटरसाइकिल से आकर गोलीबारी की। उनमें से दो बाइक से उतरे और अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जबकि एक बाइक पर ही बैठा रहा।


कौन हैं एल्विश यादव?

27 वर्षीय एल्विश यादव एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, जिन्होंने 2023 में बिग बॉस ओटीटी 2 जीतकर काफी शोहरत हासिल की थी। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वे म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, एल्विश का नाम विवादों में भी रहा है। पिछले साल, उन्हें नोएडा पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी, लेकिन इस मामले में जांच अभी भी जारी है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी