मराठा आरक्षण का सही मायनों में समर्थन करने वाले नेताओं का ही साथ देंगे : Manoj Jarange

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2024

लातूर। मराठा आरक्षण समर्थक कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने राज्य सरकार पर आरक्षण को लेकर समुदाय के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया और ऐलान किया कि समुदाय के सदस्यों का सही मायने में समर्थन करने वाले नेताओं का ही साथ दिया जाएगा। जरांगे ने बुधवार को लातूर जिले के उदगीर में सकल मराठा समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए राज्य विधानसभा द्वारा पारित विधेयक कानूनी कसौटी पर खरा नहीं उतरेगा। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP ने भदोही के मौजूदा सांसद का टिकट काटा, विनोद बिंद को उम्मीदवार बनाया


उन्होंने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाया कि वह किसी भी तरह मराठा आंदोलन को कुचलना चाहते हैं। जरांगे ने कहा, ‘‘सरकार ने मराठा लोगों को धोखा दिया है। उसने मराठा आरक्षण विधेयक पारित कर दिया जिसकी हमने कभी मांग नहीं की थी। मैं जानता हूं कि यह विधेयक कानूनी तौर पर कायम नहीं रह पाएगा। हम ओबीसी श्रेणी के तहत ही आरक्षण चाहते हैं।’’ लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे और इनमें कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में जरांगे ने कहा कि समुदाय उन नेताओं का समर्थन करेगा जो वास्तव में मराठाओं के लिए आरक्षण का समर्थन करते हैं।

प्रमुख खबरें

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह

भूलकर भी रात को इन लक्षणों को नजरअंदाज ना करें, कहीं आप डायबिटीज के शिकार तो नहीं!

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर