शीर्ष 10 में आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2019

नयी दिल्ली। बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.34 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक बढ़ा। टीसीएस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़त दर्ज हुई। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया।

इसे भी पढ़ें: टेस्ला कंपनी के चीफ एलन मस्क ने किया ट्विटर छोड़ने का ऐलान

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 28,893.36 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,293.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 24,704.61 करोड़ रुपये बढ़कर 2,98,535.04 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 28,469.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2,79,786.57 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16,671.95 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ9,23,613.71 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,977.33 करोड़ रुपये चढ़कर 4,71,864.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया रोजगार के 10 हजार अवसरों का सृजन करेगी: मंत्री

इसी तरह, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 4,428.96 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,67,534.58 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 16,525.33 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 3,21,045.99 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,739.43 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,78,932.19 करोड़ रुपये रहा। वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 1,456.04 करोड़ रुपये कम होकर 3,01,837.35 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,519.55 करोड़ रुपये गिरकर 2,98,535.04 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही।इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,106.97 अंक यानी 2.83 प्रतिशत की बढ़त में रहा। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी