कोल इंडिया रोजगार के 10 हजार अवसरों का सृजन करेगी: मंत्री

coal-india-will-create-10-thousand-employment-opportunities-minister
[email protected] । Nov 2 2019 10:15AM

उन्होंने कोलकाता में कंपनी के 45वें स्थापना दिवस कार्य्रकम में शुक्रवार को कहा, ‘‘आपको 2023-24 तक लक्ष्य पाने के लिये गति बढ़ानी होगी, क्योंकि मौजूदा गति पर्याप्त नहीं है।

नयी दिल्ली। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि कोल इंडिया अगले वित्त वर्ष में 75 करोड़ टन कोयला उत्पादन करेगी तथा रोजगार के करीब 10 हजार अवसरों की पेशकश करेगी। मंत्रालय ने एक बयान में जोशी के हवाले से कहा कि कोल इंडिया 2023-24 तक एक अरब टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। मंत्रालय ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने के लिये कोल इंडिया रोजगार के 10 हजार अवसरों का भी सृजन करेगी। उन्होंने कंपनी को लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें: निहत्थे मजदूरों को मारने वालों को जन्नत में जगह मिलेगी या नरक में

उन्होंने कोलकाता में कंपनी के 45वें स्थापना दिवस कार्य्रकम में शुक्रवार को कहा, ‘‘आपको 2023-24 तक लक्ष्य पाने के लिये गति बढ़ानी होगी, क्योंकि मौजूदा गति पर्याप्त नहीं है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सरकार ने संशोधित कानून से सूचना आयुक्तों की स्वायत्तता की बलि चढ़ा दी: सोनिया

इसे 2025-26 तक पाने का कोई सवाल ही नहीं है। मैं इस दिशा में कंपनी को हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं।’’ कंपनी ने पहले कहा था कि वह एक अरब टन का उत्पादन लक्ष्य 2025-26 तक प्राप्त करेगी। जोशी ने कोयला क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को लेकर डर को को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि सरकार कोल इंडिया का निजीकरण नहीं करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़