शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.57 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2020

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,57,270.8 करोड़ रुपये बढ़ा। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 31,981 करोड़ रुपये बढ़ा।बीते सप्ताह सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी।आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 31,981.45 करोड़ रुपये बढ़कर 9,08,888.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 23,503.35 करोड़ रुपये की बढ़त लेकर 6,80,391.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 23,385.05 करोड़ रुपये अधिक होकर 4,16,003.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 23,049.72 करोड़ रुपये उछलकर 2,94,381.87 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,676.16 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,47,086.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे, बाजार की अच्छी रही शुरुआत

इनके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 18,617.38 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,67,512.81 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,484.2 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 2,86,033.80 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 573.46 करोड़ रुपये चढ़कर 3,15,920.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,656.8 करोड़ रुपये गिरकर 8,01,772.04 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,296.88 करोड़ रुपये कम होकर 3,30,983.22 करोड़ रुपये पर आ गया।बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा।आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1,406.32 अंक यानी 3.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई। 

प्रमुख खबरें

मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है : मालीवाल

Aam Panna Recipe: गर्मी में कच्चे आम की मदद से बनाएं जा सकती हैं ये ड्रिंक्स

Kashmir में आतंकवादी हमलों में पूर्व सरपंच की हत्या, दपंती घायल

Delhi Police घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए बिभव को रविवार को मुख्यमंत्री आवास ले जा सकती है