शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 43,689 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 43,689 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें आईटीसी और इंफोसिस का योगदान सबसे ज्यादा रहा।शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गयी। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 17,941.73 करोड़ बढ़कर 3,61,773.90 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,026.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,98,684.46 करोड़ रुपये हो गया।

 

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,378.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,43,822.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 4,506.92 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,013.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।वहीं एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 2,837.12 करोड़ रुपये बढ़कर 3,41,770.70 करोड़ रुपये हो गए।दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 12,007.63 करोड़ रुपये घटकर 6,91,170.50 करोड़ रुपये पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,829.04 करोड़ रुपये कम होकर 2,32,958.82 करोड़ रुपये और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का बाजार मूल्यांकन 2,575.93 करोड़ रुपये गिरकर 3,82,785.70 करोड़ रुपये हो गया।

 

यह भी पढ़ें: कामकाज बंदी के चलते गर्त में पहुंची अमेरिकी अर्थव्यवस्था

 

एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 1,522.93 करोड़ रुपये घटकर 5,74,399.48 करोड़ रुपये हो गया। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 728.93 करोड़ रुपये घटकर 6,95,910.71 करोड़ रुपये हो गये। बाजार पूंजीकरण के मामले में शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस को दूसरे पायदान पर छोड़कर आरआईएल एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गयी है। इनके बाद एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान आता है।बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 314.74 अंक चढ़कर 36,009.84 अंक पर पहुंच गया। 

 

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका