शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण 65,426 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2019

नयी दिल्ली। शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 65,426.16 करोड़ रुपया बढ़ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण इस दौरान सबसे अधिक बढ़ा। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), एचयूएल, आईटीसी और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हो गया।

 

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 41,914.13 करोड़ रुपये बढ़कर 7,62,015.52 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 11,511.39 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,510.06 करोड़ रुपये हो गया। वहीं हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,362.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,88,825.07 करोड़ रुपये हो गया। 

 

आलोच्य सप्ताह में आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,969.9 करोड़ रुपये बढ़कर 3,43,965.03 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 668.63 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,621.81 रुपये रहा। दूसरी ओर एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 2,854.33 करोड़ रुपये घटकर 3,37,188.31 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई का बाजार पूंजीकरण 1,657.93 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,28,361.75 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें- 2018 में फ्लैटों की बिक्री में अनियमितता से म्हाडा का इनकार

 

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,344.92 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,40,006.82 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 847.84 करोड़ रुपये घटकर 2,53,726.02 करोड़ रुपये रह गई।एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 625.71 करोड़ रुपये घटकर 5,69,029.07 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। 


इसे भी पढ़ें- केंद्र ने राज्यों से छोटे किसानों की पहचान करने के लिये कहा: नीति आयोग

 

बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 443.89 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,469.43 अंक पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप