शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 47,499 करोड़ रुपये बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2018

नयी दिल्ली। देश की शीर्ष दस में से सात कंपनियों का बाजार पू्ंजीकरण बीते सप्ताह 47,498.74 करोड़ रुपये बढ़ा। इनमें सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि दर्ज की गई। जबकि मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण इस अवधि में घटा है।

 

रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 17,270.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,053.04 करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,597.94 करोड़ रुपये बढ़कर 5,73,232.15 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,317.15 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,360.46 करोड़ रुपये रहा। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 5,220.89 करोड़ रुपये बढ़कर 2,71,709.07 करोड़ रुपये हो गया।

 

इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में 4,608.51 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 3,02,545.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी प्रकार आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,306.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,72,459.79 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 177.47 करोड़ रुपये बढ़कर 3,33,892.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

वहीं दुसरी तरफ कोटक महिंद्रा का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 4,270.16 करोड़ रुपये घटकर 2,45,305.58 करोड़ रुपये रहा जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 2,326.98 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 3,78,529.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

 

मारुति के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 1,117.69 करोड़ रुपये की कमी देखी गई और यह 2,76,444.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति, एसबीआई और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।

 

प्रमुख खबरें

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते