छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 50,580 करोड़ बढ़ा, SBI और ICICI बैंक को सर्वाधिक लाभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 15, 2019

नयी दिल्ली। सेंसेक्स में शामिल 10 शीर्ष कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 50,580.35 करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक रहे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस), हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और आईटीसी नुकसान में रही।

इसे भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक बनना चाहता है लद्दाख का अग्रणी बैंक

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 15,841.19 करोड़ रुपये बढ़कर 2,60,330.92 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक के बाजार मूल्यांकन में 14,062.37 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह 2,66,874.13 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,011.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,83,330.41 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 7,695.41 करोड़ रुपये बढ़कर 3,60,062.95 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 3,036.27 करोड़ रुपये बढ़कर 6,17,170.55 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 1,933.44 करोड़ रुपये बढ़कर 7,76,891.25 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें: RBI ने एकल एनबीएफसी के लिए बैंक की कर्ज सीमा बढ़ाई

इसके विपरीत टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 21,125.9 करोड़ रुपये घटकर 8,03,516.90 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी के बाजार मूल्यांकन में 4,914 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 2,94,778.17 करोड़ रुपये रहा। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,724.55 करोड़ रुपये घटकर 3,56,123.44 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 2,998.26 करोड़ रुपये घटकर 3,90,705.28 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 403.22 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई